Sharda Peeth

Sharda Peeth (शारदा पीठ)

  • Sharda Peeth मंदिर पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित है, लाइन ऑफ कंट्रोल से इस पीठ की दूरी 10 किलोमीटर हैं। यह हिंदूओं का 5 हजार साल पुराना धर्मस्थल है। इसे महाराज अशोक ने 237 ईसा पूर्व में बनवाया था। विद्या की अधिष्ठात्री देवी को समर्पित यह मन्दिर भारतीय अध्ययन का प्राचीन केन्द्र था।
  • Sharda Peeth के प्रति कश्मीरी पंडितों सहित भारत के सभी हिन्दुओं की बड़ी आस्था है। कश्मीर में रहने वाला हिंदू समुदाय लंबे समय से इस कॉरिडोर को बनाने की मांग कर रहा था।
  • यह मंदिर नियंत्रण रेखा के उस पार नीलम घाटी में स्थित है जो मुजफ्फराबाद में 160 किमी, दूर शरडी गॉव में है जहॉ नीलम नदी, मधुमती एवं सर्गुण धाराओं से मिलती है।
  • यह न सिर्फ हिंदुओं बल्कि बौद्व धर्म के अनुयायियों के लिए भी बहुत ही आस्था का महत्व है। यही से कालहाना और आदि शंकर जैसे दार्शनिक निकले हैं। कश्मीरी पंडित शारदा पीठ को काफी महत्वपूर्ण मानते हैं और कहते कि ये तीन देवियों से मिलकर बनी मां शक्ति का स्वरूप है-शारदा (शिक्षा की देवी), सरस्वती (ज्ञान की देवी) और वागदेवी (वाणी की देवी)।
  • Sharda Peeth पर 141 ईस्वी में चौथी बौद्ध परिषद का आयोजन किया गया था और यही बौद्ध भिक्षुओं और हिन्दू विद्धानों ने शारदा लिपि का आविष्कार किया था।
  • रामानुजाचार्य ने शारदा पीठ पर श्रीविद्या का भाष्य प्रवर्तित किया था।
  • Sharda Peeth मन्दिर अमरनाथ के शिव मन्दिर और अनतंनाग के मार्तण्ड सूर्य मन्दिर की भांति कश्मीरी पंडितों के लिए श्रद्धा का केन्द्र रहा है।
  • स्थापत्य, रूपरेखा और निर्माण शैली की दृष्टि से यह मंदिर अनंतनाग में स्थित मार्तण्ड मंदिर के समान है।
  • मन्दिर की मरम्मत 19 वीं शताब्दी के महाराजा गुलाब सिंह ने आखिरी बार करायी थी।

Sharda Peeth की पौराणिक कथा

पौराणिक कथाओं के अनुसार, भगवान शिव जब देवी सती के देह त्यागने के बाद, सती के शव के साथ के तांडव किया था तब देवी सती का दाहिना हाथ इसी स्थान पर आ कर गिरा था। हिन्दू धर्म में इसे देवी शक्ति के 18 महाशक्ति पीठों में से एक माना जाता है।

चर्चा में

25 मार्च, 2019 को पाकिस्तान सरकार ने ’शारदा पीठ कॉरिडोर’ की स्थापना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। ’शारदा पीठ कॉरिडोर’ की स्थापना से कश्मीरी पंडितों और भारत के हिंदू तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के प्राचीन हिंदू मंदिर और सांस्कृतिक स्थल Sharda Peeth की यात्रा संभव हो सकेगा। 

Do you know? पंड्रेथन मंदिर (Pandrethan Temple)

रूद्रेश्वर मन्दिर (Rudreswara Temple)

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version