लिंगराज मन्दिर (Lingaraj Temple)

Lingaraj Temple

11 वी सदी का Lingaraj Temple एक हिन्दू मन्दिर है जो शिव को समर्पित है और भुवनेश्वर के सबसे पुराने मन्दिरों में से एक है।

  • माना जाता है कि यह मन्दिर सोमवंशी राजवंश (Somavamsi Dynasty) के राजाओं द्वारा बनया गया था, आगे चलकर गंग शासकों द्वारा इसका और अधिक निर्माण कार्य कराया गया।
  • इस मन्दिर के अधिष्ठातृ देवता शिव के एक प्रतिमाविहिन रूप-लिंग को माना जाता था परन्तु वैष्णव गंग वंश के शासकों द्वारा वैष्णव गंग वंश के शासकों द्वारा इसमें वैष्णववाद के तत्व भी शामिल किये गए थे।
  • इस प्रकार मन्दिर के देवता को हरिहर (हरि यानी विष्णु + हर यानी शिव) से जाना जाने लगा।

Lingaraj Temple स्थापत्य

  • मन्दिर कलिंग वास्तुकला (Kalinga Architecture) की सर्वोत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करता है।
  • इस मन्दिर को देवल शैली (Deula Style) में बनाया गया है।

Rowlatt Act

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version