Sinla Pass

Table of Contents

उत्तराखण्ड राज्य के पिथौरागढ़ जनपद के अन्तर्गत स्थित धारचूला तहसील के अन्तर्गत आने वाली व्यास और दारमा घाटियों को करीब 18 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित Sinla Pass (सिनला पास) आपस में जोड़ता है। बर्फ से लकदक रहने वाले इस क्षेत्र में पार्वती कुण्ड, गौरी कुंड आदि कैलास, ऊँ पर्वत और पंचाचूली बेस कैम्प जैसे खूबसूरत स्थल स्थित हैं।

व्यास से दारमा घाटी तक पहुंचने के लिए ट्रेकरों को करीब 35 किमी की पैदल यात्रा करनी पड़ती है। इस रूट से ट्रेकर देश के प्रथम गांव विदांग के साथ ही भारत-तिब्बत व्यापार की पुरानी मण्डी खिमलिंग के दर्शन भी कर सकते हैं। वे यहां पक्षियों के अनूठे संसार को भी देख सकते हैं।

Sinla Pass and India

पिथौरागढ़ जिले में चीन सीमा से लगी महत्वपूर्ण घाटियों को जोड़ने वाले Sinla Pass (सिनला पास) को पर्यटन विभाग ने ट्रेक आफ द ईयर 2024 घोषित किया गया है।

स्त्रोतः-
1. दैनिक जागरण
2. विन्सर पुस्तक

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version