Table of Contents
स्वानिधि से समृद्धि (SVANidhi Se Samreddhi) योजना
12 अप्रैल, 2022 को आवास एवं शहरी विकास मामलों के मंत्रालय (MoHUA) द्वारा भारत के 14 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के अतिरिक्त 126 शहरों में स्वनिधि से समृद्धि योजना (SVANidhi Se Samreddhi) का शुभारम्भ किया गया है।
- स्वनिधि से समृद्धि योजना पीएमस्वनिधि (PMSVANidhi) की एक अतिरिक्त योजना है जो 4 जनवरी 2021 को चरण-1 तहत 125 शहरों के लिए शुरू की गई थी, जिसमें लगभग 35 लाख स्ट्रीट वेंडर और उनके परिवार को शामिल किया गया था।
- साथ ही 5 लाख की योजनाओं की मंजूरी दी गई है, जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 16 लाख बीमा लाभ और प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना के तहत 2.7 लाख पेंशन लाभ शामिल है।
- SVANidhi Se Samreddhi योजना सड़क किनारे विक्रेताओं को उनके चहुंमुखी विकास और सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करता है।
- 2020-21 में कोविड-19 महामारी के सम्बन्धित चुनौतियों के बावजूद, यह कार्यक्रम देश भर में लाखों रेहड़ी-पटरी वालों और उनके परिवारों को सामाजिक सुरक्षा लाभ प्रदान करने में सफल रहा तथा उनकी आजीविका के अभाव में उत्पन्न होने वाले जोखिमों से सुरक्षा प्रदान की।
SVANidhi Se Samreddhi के महत्वपूर्ण बिन्दु
- SVANidhi Se Samreddhi, पीएम स्वनिधि के लाभार्थियों और उनके परिवारों के सामाजिक-आर्थिक प्रोफाइल को मैप कने के लिए शुरू की गयी है।
- SVANidhi Se Samreddhi कार्यक्रम के अन्तर्गत आने वाले लाभार्थियों को प्रधानमंत्र सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना तथा प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना का लाभ भी प्रदान किया जाता है।
- चरण-1 की सफलता को ध्यान में रखते हुए मंत्रालय ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल 20 लाख योजना स्वीकृतियों के लक्ष्य के साथ 28 लाख स्ट्रीट वेंडर और उनके परिवारों को कवर करने के उद्देश्य से देश के अतिरिक्त 126 शहरों में इस योजना का विस्तार शुरू किया गया है। बचे शेष शहरों को धीरे-धीरे इस योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही, मंत्रालय द्वारा वित्त वर्ष 2022-23 में 20 लाख योजना स्वीकृतियां प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।
Do you know ? स्माइल योजना (Smile)