Latest Uttarakhand Mock Test-2

Table of Contents

Latest Uttarakhand Mock Test-2

 

Results

#1. उत्तराखण्ड में कण्डी मार्ग निर्माण कार्य कहां से कहां प्रस्तावित है-

#2. नौटी क्षेत्र चमोली में किस ख्याती के लिए प्रसिद्ध है ?

#3. राज्य में हस्तशिल्प साम्रगी मोस्टा उत्पादित करने के लिए निम्न में कौन सा कच्चा माल प्रयुक्त होता है ?

#4. वर्तमान गढ़वाल क्षेत्र हेतु गढ़वाल नाम का प्रयोग कब किया गया ?

#5. अशोक कालीन शिलालेख किस भाषा में है ?

#6. होमरूल लीग आन्दोलन उत्तराखण्ड में किसने चलाया था ?

#7. नमक सत्याग्रह के दौरान नगर पालिका भवन अल्मोड़ा में तिरंगा किसने फहराया था?

#8. प्रधानमंत्री एच डी देवगौडा ने उत्तराखण्ड राज्य की घोषणा कब की थी ?

#9. बाराहोती दर्रा उत्तराखण्ड राज्य के किस जिले में स्थित है ?

#10. कालसी शिलालेख का सम्बन्ध किस वंश से है ?

#11. ‘‘हिमालय बचाओं, देश बचाओं’’ का नारा किसने दिया था ?

#12. उत्तराखण्ड राज्य में ‘‘भकार’’ का उपयोग किस हेतु किया जाता है ?

#13. महात्मा गांधी जी ने श्रीमदभगवतगीता पर अपनी प्रसद्धि ‘‘अनासक्ति योग’’ उत्तराखण्ड के किस स्थान पर लिखी थी ?

#14. पर्यटन क्षेत्र खिर्सू उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

#15. काशीपुर में बालासुन्दरी के मन्दिर में कौनसा मेला लगता है ?

#16. उत्तराखण्ड की किस जनजाति द्वारा बाघनाथ देवता की पूजा की जाती है ?

#17. निम्नलिखित में कौन सुमेलित है-

#18. निम्नलिखित में से किस कुमाँऊ कमिश्नर ने 1861 में जंगलात बन्दोबस्त किया ?

#19. निम्नलिखित में से किस चन्द राजा ने दौराकोट को समाप्त कर चम्पावत नगर बसाया ?

#20. निम्नलिखित में से कौन-कौन सी नदियां यमुना की सहायक की नदियां हैं-

#21. दक्षिण से उत्तर दिश की ओर निम्न नदियों क्रम लगाइये-

#22. निम्नलिखित में से गलत सुमेलित है-

#23. बिस्सू, पंचाई, दियाई विशिष्ट त्यौहार हैे-

#24. निम्नलिखित में से कौन सा चन्द राजाओं का राज चिन्ह था-

#25. उत्तराखण्ड में मत्स्य नीति लागू की गयी-

#26. प्रसिद्ध लन्दन फोर्ट किला कहां स्थित है ?

#27. प्रसिद्ध कमलेश्वर मन्दिर स्थित है ?

#28. निम्नलिािखत में से गलत युग्म का चयन कीजिए-

#29. मुर्खली, बुजनी, तुग्यल आभूषण है-

#30. स्वामी रामतीर्थ सागर किस बांध का अधिकारिक नाम है ?

#31. महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज स्थित है ?

#32. निम्न में से किसे ‘किंग ऑफ कुमाऊँ’ के नाम से जाना जाता है ?

#33. रांसी स्टेडियम कहां स्थित है ?

#34. उत्तराखण्ड का प्रथम मानसिक चिकित्सा संस्थान स्थित है ?

#35. निम्नलिखित में से किस स्थान से त्रिशूल लेख प्राप्त हुआ है ?

#36. देहरादून जनपद को मेरठ मण्डल से हटाकर गढ़वाल मण्डल में कब शामिल किया गया ?

#37. निम्नलिखित में से किस शासकों की राजभाषा संस्कृत प्रचलित थी ?

#38. हैप्पी क्लब नामक संगठन की स्थापना कब की गयी थी ?

#39. ‘गढ़देश सेवा संघ’ नामक संगठन निम्न में से किस द्वारा बनाया गया ?

#40. ‘गढ़देश सेवा संघ’ नामक संगठन की स्थापना कब की गयी थी ?

#41. निम्नलिखित में से कौन सा तीर्थ स्थान उत्तराखण्ड के ‘नर-नारायण’ पर्वतों के मध्य स्थित है ?

#42. निम्नलिखित में से कौन उत्तराखण्ड के ऋतुगीत हैं ?

#43. नन्धौर वन्य जीव अभ्यारण्य स्थित है ?

#44. कुमाऊँ की लक्ष्मीबाई किसे कहा जाता है ?

#45. बोरी वाली से बोरी बन्दर तक के लेखक कौन हैं ?

#46. देवभूमि नामक सॉफ्टवेयर विकसित किया गया है ?

#47. ब्रिटिश शासन द्वारा ‘कम्पेनियन ऑफ इंडियन एम्पायर’ दिया गया है ?

#48. उत्तराखण्ड में प्रथम विधान सभा चुनाव हुए थे ?

#49. निम्न में से किसे ‘गढ़वाल की झांसी की रानी’ कहा जाता है ?

#50. ढण्डक आन्दोलन सम्बन्धित था ?

#51. उत्तराखण्ड में स्वराज्य दल की स्थापना हुयी थी ?

#52. उत्तराखण्ड में ‘नमक सुधार समिति’ की स्थापना हुयी थी ?

#53. उत्तराखण्ड राज्य में राष्ट्रपति शासन कब लागू किया गया था ?

#54. उत्तराखण्ड राज्य के किस स्थान पर ‘कुली बेगार’ न देने की शपथ ली गई थी ?

#55. महाभारत के वन पर्व के अनुसार पुलिन्द राजा सुबाहु की राजधानी क्या थी ?

#56. गोरखाकालीन नैथडा का किला उत्तराखण्ड के किस शहर में स्थित है ?

#57. आदि शंकराचार्य ने देह त्याग कब किया था ?

#58. गाड़ोदिया स्टोर डकैती काण्ड (1930) में उत्तराखण्ड राज्य से कौन शामिल था ?

#59. महात्मा गाँधी जी ने कौसानी में अपने कितने दिनों के प्रवास के दौरान ‘अनाशक्ति योग’ नाम से गीता की भूमिका लिखी थी ?

#60. स्वतंत्रता आन्दोलन में सल्ट की भूमिका की सराहना करते हुए किसने इसे कुमाऊँ का बारदोली कहा था ?

#61. निम्न में से कौनसा कथन असत्य है ?

#62. उत्तराखण्ड में किस शासन को स्वर्ण युग के नाम से जाना जाता है ?

#63. ‘शाह’ पदवी प्रयोग करने वाला गढ़वाल का प्रथम शासक कौन था ?

#64. उत्तराखण्ड राज्य की सर्वाधिक ऊंचाई वाली अधिकांश पर्वत चोटियाँ कहाँ पर स्थित है ?

#65. उत्तराखण्ड राज्य के सबसे उत्तर में कौनसा जिला स्थित है ?

#66. निम्नलिखित दर्रो में से कौनसे दर्रे से मानसरोवर दर्शनार्थी गुजरते है ?

#67. हेमकुण्ड झील किससे घिरी हुई है ?

#68. खललिंग गलेशियर उत्तराखण्ड के किस जिले में स्थित है ?

#69. उत्तराखण्ड क्रांतिदल के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

उत्तर- (D) उत्तराखण्ड क्रांतिदल के प्रथम अध्यक्ष डी0 डी0 पंत थे ?

#70. थांगला दर्रा किस जनपद में स्थित है ?

उत्तर B-थांगला दर्रा उत्तरकाशी जनपद में स्थित है |

#71. निम्नलिखित में से दारमा एवं व्यास घाटियों को जोड़ने वाला दर्रा है ?

उत्तर -(B)सिनला दर्रा दारमा एवं व्यास घाटियों को जोड़ता है।

#72. उत्तराखण्ड के केदारनाथ में आपदा कब आई थी ?

उत्तर- (c) उत्तराखण्ड के केदारनाथ में आपदा जून, 2013 में आयी थी

#73. निम्न में से किस ऑपरेशन का संबंध उत्तराखण्ड से है ?

उत्तर- (D) आपरेशन सूर्य होप भारतीय सेना द्वारा उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में फंसे हजारों यात्रियों को बाहर निकालना और उन्हें खाद्य सामग्री पहुंचाने के लिये चलाया गया था। आपरेशन सूर्य होप उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिलों में 19 जून 2013 से प्रारम्भ किया गया था।

#74. निम्न में से किसका बंदोबस्त, सन अस्सी के बन्दोबस्त के नाम से प्रसिद्ध है ?

उत्तर -(A) ट्रेल का बंदोबस्त, सन अस्सी के बन्दोबस्त के नाम से प्रसिद्ध है |

#75. तुबेरा, बाज्यू और तिमली उत्तराखण्ड की किस जनजाति के लोकगीत है ?

उत्तर-(D) तुबेरा, बाज्यू और तिमली उत्तराखण्ड की भोटिया जनजाति के लोकगीत है |

#76. जोशियारा से धरासू तक विद्युत् परियोजना हेतु जल ले जाने के लिए निर्मित 16 किमी लम्बी भूमिगत सुरंग निम्न में से किस नदी पर स्थित है ?

उत्तर-(A) जोशियारा से धरासू तक विद्युत् परियोजना हेतु जल ले जाने के लिए निर्मित 16 किमी लम्बी भूमिगत सुरंग भागीरथी नदी पर स्थित है |

#77. उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर- (A) उत्तराखण्ड अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण का मुख्यालय अल्मोड़ा पर स्थित है |

#78. बोक्सा विरादरी पंचायत का सबसे बड़ा अधिकारी कौन होता है ?

उत्तर- (D) बोक्सा विरादरी पंचायत का सबसे बड़ा अधिकारी तखत होता है |

#79. विवाह के अवसर पर हाथों में रुमाल लेकर पौणा नृत्य किस जनजाति के लोगों द्वारा किया जाता है ?

#80. हनौल तीर्थ स्थल उत्तराखण्ड की किस जनजाति का मुख्य तीर्थ स्थल है ?

उत्तर-(D) हनौल तीर्थ स्थल उत्तराखण्ड की जौनसारी जनजाति का मुख्य तीर्थ स्थल है |

#81. बेगार आन्दोलन कब और किस स्थान से प्रारम्भ हुआ था ?

उत्तर-(C) बेगार आन्दोलन 13-14 जनवरी, 1921 को बागेश्वर से प्रारम्भ हुआ था |

#82. निम्न में से रामायणकालीन वाणासूर की राजधानी क्या थी ?

उत्तर-(D) रामायणकालीन वाणासूर की राजधानी जोशीमठ थी |

#83. हरिद्वार पर तैमूरलंग ने आक्रमण कब किया था ?

उत्तर- (C) हरिद्वार पर तैमूरलंग ने आक्रमण 1398 में किया था |

#84. निम्नलिखित में से किस पुस्तक में कश्मीरी राजा ललितादित्य मुक्तापीड़ द्वारा गढ़वाल क्षेत्र को जीतने का वर्णन किया गया है ?

उत्तर-(D) राजतरंगिणी में कश्मीरी राजा ललितादित्य मुक्तापीड़ द्वारा गढ़वाल क्षेत्र को जीतने का वर्णन किया गया है |

#85. निम्नलिखित में से उत्तराखण्ड की प्राचीन प्रजाति नहीं है ?

उत्तर-(B) खासी उत्तराखण्ड की प्राचीन प्रजाति नहीं है |

#86. संगौली की संधि कब हुई थी ?

उत्तर-(D) संगौली की संधि 1815 ई0 में हुई थी |

#87. निम्नलिखित में से टिहरी रियासत के अंतिम शासक कौन थे ?

उत्तर-(D) मानवेन्द्र शाह टिहरी रियासत के अंतिम शासक थे |

#88. श्रीयंत्र टापू उत्तराखण्ड में कहाँ पर स्थित है ?

उत्तर-(A) श्रीयंत्र टापू उत्तराखण्ड में श्रीनगर पर स्थित है |

#89. बगवाल मेला उत्तराखण्ड के किस स्थान पर लगता है ?

उत्तर-(D) बगवाल मेला उत्तराखण्ड के देवीधुरा स्थान पर लगता है |

#90. निम्नलिखित में से कौनसा एक सही सुमेलित नहीं है ?

(D) विष्णुप्रयाग परियोजना – रूद्रप्रयाग

#91. विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल-विद्युत् परियोजना उत्तराखण्ड की किस नदी पर विकसित की गई है ?

उत्तर-(D) विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल-विद्युत् परियोजना उत्तराखण्ड की अलकनन्दा नदी पर विकसित की गई है |

#92. हे0न0ब0 गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्व विद्यालय का दर्जा कब दिया गया था ?

उत्तर-(A) हे0न0ब0 गढ़वाल विश्वविद्यालय को केन्द्रीय विश्व विद्यालय का दर्जा 15 जनवरी, 2009 में  दिया गया था |

Previous
Finish

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap