Table of Contents
Lingaraj Temple
11 वी सदी का Lingaraj Temple एक हिन्दू मन्दिर है जो शिव को समर्पित है और भुवनेश्वर के सबसे पुराने मन्दिरों में से एक है।
- माना जाता है कि यह मन्दिर सोमवंशी राजवंश (Somavamsi Dynasty) के राजाओं द्वारा बनया गया था, आगे चलकर गंग शासकों द्वारा इसका और अधिक निर्माण कार्य कराया गया।
- इस मन्दिर के अधिष्ठातृ देवता शिव के एक प्रतिमाविहिन रूप-लिंग को माना जाता था परन्तु वैष्णव गंग वंश के शासकों द्वारा वैष्णव गंग वंश के शासकों द्वारा इसमें वैष्णववाद के तत्व भी शामिल किये गए थे।
- इस प्रकार मन्दिर के देवता को हरिहर (हरि यानी विष्णु + हर यानी शिव) से जाना जाने लगा।
Lingaraj Temple स्थापत्य
- मन्दिर कलिंग वास्तुकला (Kalinga Architecture) की सर्वोत्कृष्टता का प्रतिनिधित्व करता है।
- इस मन्दिर को देवल शैली (Deula Style) में बनाया गया है।