it is necessary to fly

it is necessary to fly (उड़ना भी जरूरी है)

एक दिन सैर करते वक्त बिजली के तार पर दो पक्षी बैठे दिखाई दिये। थोड़ा चहचहाने के बाद उन्होंने एक-दूसरे को देखा और फिर हवा में गोता लगा दिया। पंखों को खोलकर उन्होंने मजबूत उड़ान भरी और फिर थोड़ी देर बाद अपनी-अपनी दिशा में चले गए। पक्षी रोजाना यही करते हैं, वे उड़ते हैं। कभी कभार नीचे गिर जाने के खतरे के बावजूद वे हर सुबह उड़ने की तरजीह देते हैं क्योंकि वे उड़ने के लिए ही बने हैं। ठीक इसी प्रकार संसार की हर वस्तु चलायमान है। यह जीवन एक रोमांचक यात्रा की भॉति है और हर बार ऊंची उड़ान भरने के पहले किसी बिजली के तार से नीचे गिरते वक्त यह खतरा होता है कि यह गिरकर नष्ट हो जाएगा। मशहूर मोटीवेशनल लेखक टिम फेरिस के प्रशिक्षक जेरजी ग्रेगोरेक अक्सर कहते है ‘‘मुश्किल निर्णय लेने से जिन्दगी आसान बनती है, आसान निर्णय लेने से जिन्दगी मुश्किल बनती है। इसलिए it is necessary to fly.

it is necessary to fly का सार

उड़ते रहना ही अगर जीवन का उददेश्य है तो भी जीवन में उड़ने का निश्चय करना कठिन निर्णय है लेकिन हर निर्णय के साथ संसार के विराट पैमाने पर यह जीवन सरल हो जाता है, क्योंकि आप निरन्तर अपने उददेश्य से जुड़े रहते हैं, it is necessary to fly। जीवन में पक्षियों की तरह मनुष्य भी हमेशा अपने घोंसलों में नहीं रह सकता। आज आप जहां भी हैं, यह याद रखें कि जीवन किसी भी समय नीचे गिरने को मजबूर कर सकता है। जब भी वह समय जीवम में आए तो घबराएं नहीं, बल्कि छलांग लगाएं और पक्षियों की तरह हमेशा उड़ान भरने की कोशिश करें। अगर गिर भी जाएं तो धूल झाड़कर फिर आगे बढ़े चलें। आप जीवन में उम्र भर बिजली के तार पर आराम से बैठने के लिए नहीं बने। आप उड़ने के लिए बने हैं, इसलिए it is necessary to fly.

यह भी पढ़े Suffocating Youth Energy

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap