Table of Contents
Compound Effect-छोटे-छोटे निर्णय
आपके निर्णयों से ही आपका भाग्य बनता है। रोजमर्रा के छोटे-छोटे निर्णय या तो आपको मनचाहे जीवन की दिशा में ले जाते हैं या फिर विनाश की दिशा में।
दरअसल, सबसे छोटे निर्णय ही हमारे जीवन को आकार देते हैं। आज आप जो जीवन जी रहें हैं, उसे इस तरह के कई निर्णयों (Compound Effect) ने मिलकर बनाया है। इससे भी ज्यादा अहम बात, इन्हीं छोटे-छोटे निर्णयों (Compound Effect) से यह भी तय होगा कि आपका आगे का जीवन कैसा होगा। आपके खुद के निर्णय आपकी तकदीर को आकार देते हैं। भविष्य वह है, जैसा आप इसे बनाते हैं। आप जो विकल्प चुनते हैं – आपके छोटे-छोटे, रोजमर्रा के निर्णय- वे आपकों आपके मनचाहे जीवन की ओर ले जाएगें या फिर अफसोस की ओर ले जाएगे।
छोटे-छोटे निर्णय (Compound Effect) ही आपके जीवन की दिशा तय करते हैं। अक्सर एक छोटा सा और महत्वहीन दिखने वाला निर्णय आगे चलकर भारी गलती में बदल सकता है। यही छोटे-छोटे निर्णय तय करते हैं कि आपका आज का जीवन कैसा है। ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि वे यह भी तय करते हैं कि आपका भविष्य कैसा होगा।
संचयी परिणाम (Compound Effect) छोटे-छोटे स्मार्ट चयनों की श्रंखला से बडे पुरस्कार हासिल करने का सिद्धान्त है। आप इस रणनीति का इस्तेमाल चाहे सेहत सुधारने के लिए कर रहे हो या सम्बन्ध सुधाने के लिए कर रहें हो या आर्थिक स्थिति या कोई दूसरी चीज सुधारने के लिए कर रहे हों, ये परिवर्तन इतने सूक्ष्म होते हैं कि मुश्किल से दिखाई देते हैं। इस छोटे परिवर्तनों का तत्काल या तुरन्त कोई परिणाम दिखाई नहीं देता, कोई बडी जीत नहीं मिलती है, कोई स्पश्ट पुरस्कार भी नहीं मिलता है।
ज्यादातर लोग संचयी परिणाम (Compound Effect) के सिद्धान्त की सरलता की वजह से फिसल जाते हैं। ये छोटे और महत्वहीन दिखने वाले कदम आगे चलकर एक महत्वपूर्ण फर्क उत्पन्न कर देते हैं। आपके जीवन में हर चीज आज इसलिए है, क्योंकि आपने इससे पहले भूतकाल में किसी चीज का विकल्प चुना था।
चयन आपके हर परिणाम का मूल कारण हैं । हर चयन से एक व्यवहार शुरू होता है, जो समय के साथ आदत में बदल जाता है। पहले आप चयन करते हैं और फिर आपके चयन आपके जीवन को अच्छा या बुरा बनाते हैं। हर निर्णय, चाहे वह कितना छोटा ही क्यों न हो, वह आपके जीवन की दिशा बदलता सकता है। हर चयन आपके जीवन के संचयी परिणाम को प्रभावित करता है। जीवन की छोटी-छोटी चीजें काटती हैं और नुकसान पहुचाती है। कभी कभार हम देखते हैं कि बडी गलतियां एक पल में किसी कैरियर या प्रतिष्ठा को तबाह कर सकती है।
जागरूकता ही परिवर्तन की दिशा में पहला कदम है। आप जहां हैं, वहां से अगर आप मनचाही मंजिल तक पहुचना चाहते हैं, तो आपकों सबसे पहले तो उन चयनों के बारे में जानना होगा, जो आपको मनचाही मंजिल से दूर ले जाते हैं। आप अपने जीवन के जिस क्षेत्र को सुधारना चाहते हैं, तो उससे जुडे हर काम की निगरानी करनी होगी। अगर आपने निर्णय लिया है कि आप कर्ज से बाहर निकलना चाहते हैं तो आपको अपनी जेब से निकलने वाले हर सिक्के का हिसाब रखना होगा।
Compound Effect : छोटे प्रयासों का विशाल परिणाम
अगर आपने निर्णय लिया है कि आप वजन कम करना चाहते हैं तो आपको हर उस चीज का हिसाब रखना होगा, जिसे आप मुह में डालते हैं। बस एक छोटी सी नोटबुक लेकर चलें, जिसे आप अपनी जेब या पर्स में हर समय रख सकते हैं और साथ में पेन या पेंसिल जैसी चीज, जिससे आप लिख सकें। आपकों यह सब लिखना होगा। एक भी दिन छूटना नहीं चाहिए। कोई बहाना या कोई अपवाद नहीं। जैसे कि कोई न्यायाधीश आपको देख रहा है। और आपको अपना न्यायाधीश खुद बनना होगा।
जब आप अपने जीवन की निगरानी शुरू कर देते हैं तो आपका ध्यान उन छोटी-छोटी चीजों पर केन्द्रित होता है, जिन्हें आप सही कर रहे हैं और साथी ही उन छोटी-छोटी चीजों पर भी, जिन्हें आप गलत कर रहे हैं। निगरानी काफी सरल अभ्यास है। यह इसलीए कारगर है क्योंकि इसमें आप अपने जीवन के उस क्षेत्र के कामों के बारे में हल पल जागरूक रहते हैं, जिसमें आप बेहतर बनाना चाहते हैं।
आदतें जितनी पुरानी होती है उतनी ही बड़ी होती जाती है, उनकी जड़े उतनी ही ज्यादा गहरी होती जाती हैऔर उन्हें जड़ से उखाड़ना उतना ही मुश्किल होता जाता है।
आपके छोटे-छोटे चयन दरअसल कितने महत्वपूर्ण होते हैं। हालांकि छोटे होने की वजह से वे महत्वहीन नजर आते हैं, लेकिन चक्रवृद्धि होने पर और साथ मिलकर वे आपके जीवन पर बहुत ज्यादा प्रभाव डाल सकते हैं।
सन्दर्भः-The Compound Effect -Darren Hardy