Table of Contents
West Bank (वेस्ट बैंक)
West Bank पश्चिम एशिया में एक भूमि आबद्ध क्षेत्र है जोकि लगभग 6555 वर्ग किमी0 के भू-भाग में फैला है। जॉर्डन नदी के पश्चिमी तट पर स्थित होने के कारण इसे West Bank कहा जाता है। भूमध्य सागर के तट के निकट इस क्षेत्र के पूर्व में जॉर्डन तथा दक्षिण, पश्चिम और उत्तर में इजराइल है। इसमें पश्चिमी मृत सागर का एक महत्वपूर्ण भाग भी शामिल है।
वर्ष 1948 में हुये प्रथम अरब-इजराइल युद्ध में जार्डन ने इस पर कब्जा कर लिया था किन्तु इजराइल द्वारा वर्ष 1967 के छह दिवसीय युद्ध में इस पर कब्जा किये जाने के बाद से यह क्षेत्र इजराइल के नियन्त्रण में है। इस क्षेत्र में लगभग 26 लाख फिलिस्तीनियों के साथ-साथ इजराइल की लगभग 130 औपचारिक बस्तियों में 4 लाख इजराइली नागरिक निवास करते हैं। फिलिस्तीनी लोगों का कोई अलग देश नहीं है, फिलिस्तीनी यह चाहते हैं कि West Bank भविष्य में उनके राज्य का मुख्य हिस्सा बने।
6 दिवसीय युद्ध
जून 1967 में इजराइल और अरब देशों के बीच एक खूनी संघर्ष हुया जिसे 6 दिवसीय युद्ध के रूप में जाना जाता है। इस युद्ध में इजराइल ने मिस्त्र के सिनाई प्रायद्वीप एवं गाजा पट्टी, जॉर्डन के West Bank एवं पूर्वी यूरूशलम तथा सीरिया के गोलन पहाड़ियों पर कब्जा कर लिया था।
West Bank और इजराइल
वर्ष 1982 में इजराइल ने मिस्त्र को सिनाई प्रायद्वीप वापस कर दिया था तथा गाजा से 2005 में अपना नियन्त्रण वापस ले लिया था परन्तु गोलन पहाड़ियों तथा इसकी स्थिति वर्तमान समय में भी अरब-इजराइल शान्ति वार्ता में एक बड़ी बाधा बनी हुयी है।
यह भी पढ़े नागोर्नो-काराबाख