SMILE SCHEME

Smile Scheme

केन्द्रिय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मन्त्री डॉ वीरेन्द्र कुमार ने 12 फरवरी, 2022 को स्माइल:आजीविका और उद्यम के लिए वंचित व्यक्तिओं की सहायता (SMILE : Supporting for Marginalised Individuals for Livelihood and Enterprise) नामक योजना आरम्भ किया। सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की डिजाइन की गई यह अम्ब्रेला योजना ट्रांसजेण्डर समुदाय और भिक्षुकों के कल्याण व उन्हें पुनर्वास प्रदान करने के लिए है।

डॉ वीरेन्द्र कुमार ने कहा, “एक प्रगतिशील व विकासशील समाज के रूप में यह हमारा कर्तव्य है कि समाज के सभी हिस्सों की पहचान और गरिमा का सम्मान करें। ट्रांसजेण्डर समुदाय और भिक्षुकों की हर जरूरत को बेहतर पेशेवर तरीके से पूरे किए जाएं। राष्ट्रीय पोर्टल और हेल्पलाइन का प्रावधान ट्रांसजेण्डर समुदाय और भिक्षुकों की समस्याओं के लिए जरूरी जानकारी और समाधान प्रदान करेगा।”

विशेषताएं

  • Smile Scheme एक केन्द्रिय क्षेत्र की योजना है। इसे आजीविका और उद्यम के लिए हाशिए पर रहने वाले व्यक्तियों हेतु तैयार किया गया है।
  • Smile Scheme ट्रांसजेन्डर समुदाय और भीख मांगने वाले लोगों को कल्याणकारी उपाय प्रदान करने के लिए तैयार की गई है।
  • इस Scheme का उद्देश्य उन अधिकारों की पहुच को मजबूत और विस्तारित करना है, जो लक्षित समूह को आवश्यक कानूनी सुरक्षा और सुरक्षित जीवन प्रदान करते हैं।
  • इसके अन्तर्गत पहचान, शिक्षा, चिकित्सा देखभाल, आश्रय और व्यावसायिक अवसरों के कई आयामों के माध्यम से आवश्यक सामाजिक सुरक्षा को ध्यान में रखा गया है।
  • SMILE SCHEME में दो उप- योजनाएं शामिल हैं-एक, ट्रांसजेन्डर व्यक्तियों के कल्याण पुनर्वास की केन्द्रीय योजना व भिक्षुकों के लिए व्यापक कल्याण व पुनर्वास के लिए केन्द्रिय क्षेत्र की योजना।
  • दस शहरों-दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, हैदराबाद, इन्दौर, लखनऊ, मुम्बई, नागपुर, पटना और अहमदाबाद में व्यापक पुनर्वास पर प्रायोगिक परियोजनाएं शुरू की गई हैं।

भीख मांगने के कार्य में लगे व्यक्तियों के व्यापक पुनर्वास के लिए SMILE SCHEME

  • कार्यान्वयन एजेन्सियां द्वारा लाभार्थियों का सर्वेक्षण और उनकी पहचान, जुटाव, बचाव/आश्रय, गृह और व्यापक पुनर्वास पर अपना ध्यान केन्द्रित करेगी।
  • आश्रय गृहों में उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भीख मांगने में लगे व्यक्तियों को एकत्र करने के लिए आउटरीच कार्य किए जाएगें।
  • आश्रय गृहों में भीख मांगने वाले बच्चों के लिए शिक्षा की सुविधा प्रदान की जाएगी।

ट्रांसजेण्डर व्यक्तियों के कल्याण एवं व्यापक पुनर्वास के लिए SMILE SCHEME

  • कक्षा नौवीं में पढ़ रहे ट्रांसजेण्डर छात्रों को स्नाकोत्तर तक अपनी शिक्षा पूरी करने के लिए छात्रवृत्ति का प्रावधान।
  • पीएम-दक्ष योजना के तहत कौशल विकास और आजीविका का प्रावधान।
  • लाभार्थियों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत समग्र स्वास्थ्य पैकेज प्रदान करते हुए चयनित अस्पतालों के माध्यम से लिंग-पुष्टिकरण सर्जरी का समर्थन।
  • आश्रय गृह गरिमा गृह का प्रावधान किया गया है, जहां सभी आधारिक सुविधांए (भोजन, वस्त्र, चिकित्सा सहायता) , मनोरंजन सुविधाएं तथा कौशल विकास के अवसर प्रदान किए जाएगें।
  • अपराधों के मामलों की निगरानी तथा समय पर अपराधों का पंजीकरण, जांच और अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक राज्य में ट्रांसजेण्डर सुरक्षा प्रकोष्ठ की स्थापना की जाएगी।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link
Powered by Social Snap